कोलंबिया : ईएलएन ने पुलिस स्टेशन पर हमले की जिम्मेदारी ली
बोगोटा, 29 जनवरी (आईएएनएस)| कोलंबिया के गुरिल्ला समूह नेशनल लिबरेशन आर्मी (ईएलएन) विद्रोहियों ने शनिवार को पुलिस स्टेशन पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी जबकि 41 घायल हो गए थे।
समूह ने जारी बयान में कहा, ईएलएन ने दक्षिणी बैरेंक्विला में सैन जोस पुलिसस्टेशन पर सैन्य कार्रवाई की। हालांकि, अभी इसकी वास्तविकता की पुष्टि नहीं हुई है।
समूह ने कहा कि बैरेंक्विला में शनिवार को हुए हमले को समूह ने ही अंजाम दिया है क्योंकि सरकार लोगों की जरूरतों से संबंधित सवालों का जवाब देने से इनकार कर रही है और वह लोगों के अधिकारों से खिलवाड़ कर रही हैं।
सरकार और ईएलएन के बीच पिछले साल क्वीटो में शांति वार्ता हुई थी लेकिन विद्रोही समूह की ओर से 10 जनवरी से हो रहे हमलों की वजह से यह वार्ता रद्द हो गई।
इस हमले के संबंध में 31 वर्षीय एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान क्रिस्टिन कैमिलो बेलन गैलिंडो के रूप में की गई है।