छत्तीसगढ़ से मिली प्रेरणा, यूपी में भी होगा कृषि समृद्धि मेला : शाही
रायपुर, 28 जनवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में आयोजित कृषि समृद्धि मेला का शनिवार देर रात उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री ने अवलोकन किया।
इस दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि छत्तीसगढ़ से प्रेरणा मिली है अब उत्तरप्रदेश में केन्द्रीय कृषि मेला आयोजित करेंगे। (20:41)
उन्हें प्रदेश के कृषिमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्वयं गाइड की तरह सभी विभागों के कार्यो, योजनाओं और उपलब्धियों से अवगत कराया।
चूंकि कृषि समृद्धि मेला में किसानों की भीड़ टूट रही है, ऐसे में वीवीआईपी प्रवास से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता। इसलिए बृजमोहन अग्रवाल ने शाही व उनके साथ आए अफसरों को रात में मेला का अवलोकन कराया।
जल संसाधन, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन के स्टालों पर वे गए और वहां के जीवंत प्रदर्शनों को देखा। मेला का नजारा देखकर शाही व उनकी टीम उत्साहित दिखी। शाही ने बृजमोहन अग्रवाल की बताई हर जानकारी को नोट किया। उन्होंने अपने अधिकारियों को निर्देशित भी किया।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस कृषि समृद्धि मेला का थीम ड्राप मोर क्रॉप है। पानी की कमी को देखते हुए टपक सिंचाई के माध्यम से उन्नत खेती करने के गुर यहां बताए जा रहे हैं। धान, फल, फूल, सब्जी की खेती के जीवंत प्रदर्शन से किसानों को इस ओर आकर्षित करने में आसानी हो रही है। अग्रवाल उन्हें कृषक पाठशाला कक्ष भी लेकर गए और उसका उद्देश्य व किसानों को मिल रहे लाभ से अवगत कराया। यहां मंत्री द्वय ने युवराज भैंसा को भी देखा।