छग : पुलिस ने दिखाई मुस्तैदी, 24 घंटे में 127 वारंटी गिरफ्तार
रायपुर, 28 जनवरी (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी पुलिस को जो काम करने में वर्षो लग गए उसे नए पुलिस अधीक्षक के आने के बाद 24 घंटे में ही कर दिया गया।
पुलिस ने पिछले 24 घंटों में 400 वारंट की तामील कर 127 अपराधियों को गिरफ्तार किया। सभी को रविवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया। (20:37)
रायपुर पुलिस अधीक्षक अमरेश मिश्रा ने कहा कि पिछले कई वर्षो से फरार अपराधियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। इस कार्रवाई में 33 थानों और क्राइमब्रांच की 70 टीमों ने प्रदेशभर में छापा मारा। रायपुर के अलावा दुर्ग-भिलाई, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, बेमेतरा, मुंगेली में भी वारंटियों की धरपकड़ की गई।
उन्होंने कहा कि अभियान में 400 स्थायी वारंट की तामिली की गई है। पुलिस ने 127 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन पर कुल 211 वारंट हैं। इसके अतिरिक्त लगभग 100 ऐसे अपराधी हैं जिन पर रायपुर पुलिस के पास लंबित वारंट हैं, ये प्रदेश के अन्य जिलों में निरुद्ध हैं। इन 127 अपराधियों में 121 पुरुष और 6 महिला हैं। स्थायी वारंटियों में 79 फरार अपराधियों की मौत हो चुकी है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनकी मौत तो हो गई है पर प्रमाणपत्र नहीं है।