IPL-11 : इस बार उत्तर प्रदेश के 9 धुरंधर बिखेरेंगे क्रिकेट की निराली छटा
लखनऊ। आईपीएल-11 में उत्तर प्रदेश के नौ खिलाड़ी क्रिकेट में अपने धमाकेदार खेल की चमक बिखेरेंगे। दो दिन तक चली नीलामी में यूपी के चार बल्लेबाज और पांच गेंदबाज के साथ कुल नौ खिलाडिय़ों को मौका दिया गया है।
वहीं लखनऊ के अक्षदीप नाथ डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा को इतने पसंद आ गए कि उन्होंने उनके बेस प्राइस 20 लाख की रकम से पांच गुना ज्यादा कीमत पर पंजाब की टीम में शामिल कर लिया।
भारतीय क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के क्रिकेटरों की धमक देखने को मिल रही है। भुवी का जलवा अब तक कायम है। यूपी का यह क्रिकेटर भारतीय गेंदबाजों की सबसे अहम कड़ी माना जाता है। वहीं, सुरेश रैना की एक बार फिर टीम इंडिया में इंट्री हो गई है।
अतीत में मोहम्मद कैफ का जलवा देखने को मिलता था। जहां तक आईपीएल की बात की जाये तो इसमें यूपी के क्रिकेटरों को हाथो-हाथ लिया जा रहा है।
रैना पहले चेन्नई की टीम रिटेन कर लिए गए थे। भुवनेश्वर कुमार को सनराजर्स हैदराबाद ने पहले ही अपनी टीम में रिटेन कर लिया था जबकि यूपी के कुछ युवाओं को इस बार आईपीएल में अपना हुनर दिखाने का पूरा मौका मिलेगा। इतना ही नहीं यूपी के कई क्रिकेटरों को आईपीएल नीलामी में बेस प्राइस कम होने के बावजूद करोड़ों में खरीदा गया है।
लखनऊ के अक्षदीप नाथ को प्रीति जिंटा की टीम पंजाब ने एक करोड़ रुपये में खरीदकर सबकों चौंका दिया है। अक्षदीप नाथ का बेस प्राइस काफी कम था और 20 लाख रुपये से उनकी बोली शुरू की गई थी। इसी तरह से अंकित राजपूर को पंजाब की टीम ने तीन करोड़ रुपये में खरीदा है। चाइना मैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव को भारी-भरकम रकम मिली है।
वहीं कुलदीप को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5.8 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है। उत्तर प्रदेश के अनुभवी गेंदबाज पीयूष चावल को केकेआर ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है।
वहीं अलीगढ़ के रिकूं सिंह को अच्छी कीमत मिली और केकेआर ने उन्हें 80 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
आईपीएल में यूपी के खिलाडिय़ों की लिस्ट इस प्रकार है : सुरैश रैना (चेन्नई सुपरकिंग्स), भुवनेश्वर कुमार (सनराजर्स हैदराबाद), कुलदीप यादव(केकेआर),पीयूष चावला (केकेआर), अंकित राजपूत (किंग इलेवन पंजाब), रिंकू सिहं (केकेआर), सरफराज खान (आरसीबी), अक्षदीप नाथ (किंग इलेवन पंजाब),करण शर्मा (चेन्नई) ,पीयूष चावला (केकेआर) के नाम शामिल है।