अन्तर्राष्ट्रीय

सोचि में सीरियाई वार्ता में शामिल होगा संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधि

संयुक्त राष्ट्र, 28 जनवरी (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोचि में रूस की मध्यस्थता वाली अंतर सीरियाई वार्ता में शिरकत करने के लिए अपने एक प्रतिनिधि को भेजने का फैसला किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक के हवाले से बताया कि गुटेरेस ने सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत स्टाफन डी मिस्तुरा को चुना है, जो सोचि के ब्लैक सी रिजॉर्ट में सोमवार और मंगलवार को होने वाली सीरियाई राष्ट्रीय वार्ता में हिस्सा लेंगे।

इस संबंध में अदीस अबाबा में जारी बयान के मुताबिक, गुटेरेस ने मिस्तुरा से मिली जानकारी और रूस के बयान को ध्यान में रखते हुए फैसला किया है। रूस ने बयान में कहा था कि सोचि वार्ता के नतीजों को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान के तहत अंतर सीरियाई वार्ता प्रक्रिया के योगदान के रूप में लाया जाना चाहिए।

डुजारिक ने कहा, महासचिव को विश्वास है कि जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान के तहत अंतर सीरियाई वार्ता प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने के लिए सोचि वार्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

मिस्तुरा ने जिनेवा प्रक्रिया के तहत अंतर सीरियाई वार्ता का विशेष दौर हाल ही में समाप्त ही किया है। यह वार्ता आस्ट्रिया के वियना में हुई थी।

मिस्तुरा ने शुक्रवार को सीरिया संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति का आह्वान किया।

गुटेरेस अफ्रीकी संघ सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अदीस अबाबा में हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close