अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका ने काबुल हमले की निंदा की
वाशिंगटन, 28 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए आत्मघाती हमले की निंदा की। इस हमले में 102 लोगों की मौत हो गई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के हवाले से बताया कि अमेरिका एक सुरक्षित अफगानिस्तान के लिए प्रतिबद्ध है, एक ऐसा अफगानिस्तान जहां, आतंकवादियों का पूर्ण सफाया हो।
अधिकारियों के मुताबिक, काबुल में हुए आत्मघाती हमले में 102 लोगों की मौत हो गई जबकि 158 घायल हो गए।
आतंकवादी संगठन तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
ट्रंप ने जारी बयान में सभी देशों से तालिबान और उसे सहायता पहुंचा रहे तत्वों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने का आह्वान किया है।