संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने अफगानिस्तान हमले की निंदा की
संयुक्त राष्ट्र, 28 जनवरी (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अफगानिस्तान के काबुल में शनिवार को हुए आत्मघाती हमले की निंदा की। आतंकवादी संगठन तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
अदीस अबाबा में जारी बयान के मुताबिक, नागरिकों पर हमले मानवाधिकारों और अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन है, जिसे न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता। हमलावरों को कानून के कटघरे में खड़ा किया जाएगा।
गुटेरेस अफ्रीकी संघ सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अदीस अबाबा में हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक महासचिव ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने अफगानिस्तान सरकार और लोगों के प्रति एकजुटता भी व्यक्त की।
गौरतलब है कि मध्य काबुल में आत्मघाती विस्फोट में 102 लोगों की मौत हो गई जबकि 158 घायल हो गए।