मेसी ने बार्सिलोना की सफलता का श्रेय कोच को दिया
बर्सिलोना, 27 जनवरी (आईएएनएस)| लियोनेल मेसी ने एफसी बार्सिलोना के सुधरे हुए प्रदर्शन के लिए क्लब के नए कोच एर्नेस्टो वाल्वेर्दे को श्रेय दिया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक पिछले साल गर्मियों में टीम से जुड़ने वाले वाल्वेर्दे की देखरेख में बार्का ने ला लीगा में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 11 अंकों की बढ़त बनाने के अलावा कोपा डेल रे के सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा क्लब ने चैम्पियंस लीग के अंतिम-16 दौर में भी स्थान पक्का कर लिया है।
एक विज्ञापन संबंधी कार्यक्रम में आए मेसी ने कहा, नए कोच के आने के बाद से उनकी (मैसी) अपनी टीम से अपेक्षाएं स्पष्ट हुई हैं और उनके निर्देशानुसार हमने जल्दी काम किया है।
अर्जेटीना के सुपरस्टार ने कहा, वे रक्षात्मक रूप से पहले से ज्यादा मजबूत हुए हैं और आक्रमण के लिए हमारे पास उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं।
मेसी ने कहा कि सभी प्रतियोगिताओं में उनके क्लब के अभी भी होने के कारण वे बार्सिलोना के सत्र के प्रति आशावादी थे।
बालोन डी ऑर के पांच बार के विजेता मेसी ने कहा कि ‘विंटर ट्रांसफर विंडो’ के तहत टीम में शामिल हुए फिलिप कौटिन्हो और येरी मीना के आने से पूरा दल खुश है।