आईएसएल-4 : पीछे नहीं रहना चाहते एटीके, जमशेदपुर
कोलकाता, 27 जनवरी (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में अभी तक अपने खेल के स्तर को बनाए रखने में असमर्थ रहने वाली मौजूदा विजेता एटीके के सामने अपने स्तर को बेहतर करने की चुनौती है। मौैजूदा विजेता इस समय आठवें स्थान पर हैं और उसे अभी सात मैच खेलने और बाकी हैं। लेकिन टीम के अंतरिम मुख्य कोच एशले वेस्टवुड का मानना है कि टीम अभी भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है। उनका मानना है कि अगर टीम रविवार को अपने घर साल्ट लेक स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ होने वाले मैच में हार भी जाती है तो ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में वेस्टवुड ने कहा, हमें आत्मविश्वास हासिल करने के लिए जीत की जरूरत है। लेकिन मैं फिर भी कहूंगा कि हमें हमारे जितने मैच बचे हैं उन सभी को जीतने की जरूरत नहीं है। अगर हम कल का मैच हार भी जाते हैं तो हम टूर्नामेंट से बाहर नहीं होंगे।
एटीके ने अपने पूर्व मुख्य कोच टेडी शेरिंघम को बर्खास्त करने के बाद वेस्टवुड को अंतिरम कोच की जिम्मेदारी सौंपी है, लेकिन कोच के बदलने से एटीके के प्रदर्शन में बदलाव देखने को नहीं मिला है। नए कोच के मार्गदर्शन में खेले गए पहले मैच में उसे हार मिली थी। चेन्नइयन एफसी ने उसे 2-1 से मात दी थी। एटीके के लिए चिंता की बात एक और यह है कि उसके कई अहम खिलाड़ी चोटिल हैं। उसके पुर्तगाल के खिलाड़ी जेक्विंहा और डिफेंडर र्यान टेलर भी चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं।
उन्होंने कहा, कुछ विदेशी खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण थोड़ी परेशानी है, लेकिन आप सिर्फ पांच विदेशी खिलाड़ी उतार सकते हो और हमारे पास वो हैं।
जमशेदपुर भी इस मैच में लगातार हार झेल कर आ रही है। स्टीव कोपेल की टीम को एफसी पुणे ने आखिरी मैच में मात दी थी, लेकिन एटीके के खिलाफ होने वाला मैच जमशेदपुर के लिए काफी अहम होगा। वह इस समय अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। उसके कुल 16 अंक हैं।
कोपेल को एटीके के खिलाफ मुश्किल मैच की उम्मीद है कि लेकिन उन्हें भरोसा है कि उनकी टीम रविवार को सकारात्मक परिणाम लेकर आएगी।
उन्होंने कहा, कोच के जाने से एटीके के लिए यह मुश्किल समय है, लेकिन जब मैं अंकतालिका देखता हूं तो मुझे पता चलता है कि शीर्ष-4 और अन्य टीमों में काफी अंतर है। इसलिए यह अन्य लोगों पर है कि वह दबाव लें। मुझे कल अच्छे मैच की उम्मीद है।
अपनी टीम के शीर्ष-4 में जाने की संभावना पर कोपेल ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मैं प्लेऑफ में जाने की नहीं सोच रहा हूं। एक कोच के तौर पर मैं अगले मैच के बारे में सोचता हूं। हम अगर अगला मैच जीत सकते हैं तो हम आगे जा सकते हैं। हमें शीर्ष-4 में जाने के लिए सकारात्मक परिणामों की जरूरत है।