पुइडेमोंट मामले में संवैधानिक अदालत में अपील करेगी स्पेन सरकार
मैड्रिड, 27 जनवरी (आईएएनएस)| स्पेन की उपप्रधानमंत्री सोराया सैंज दे सैंतामारिया ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार कार्ल्स पुइडेमोंट को कैटलान क्षेत्र के नेता के रूप में नियुक्त होने देने से रोकने के लिए देश की संवैधानिक अदालत में अपील करेगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुइडेमोंट को अक्टूबर 2017 के अंत में कैटलान स्वतंत्रता जनमतसंग्रह और क्षेत्र की आजादी की एकतरफा घोषणा के मद्देनजर कैटलान क्षेत्र के असेंबली नेता के पद से बर्खास्त कर दिया गया था।
पुइडेमोंट फिलहाल बेल्जियम में हैं और उन पर विद्रोह, राजद्रोह, धन का दुरुपयोग और अवज्ञा करने का आरोप है और अगर वह स्पेन लौटते हैं तो उन्हें इन आरोपों का सामना करना पड़ेगा।
यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी नियुक्ति वीडियो लिंक द्वारा या जेल में होगी।
सैंज दे सैंतामारिया के हवाले से कहा गया है, हम पुइडेमोंट की उम्मीदवारी से संबंधित प्रगति को रोकने और अपूरणीय क्षति को रोकने के लिए संवैधानिक अदालत का सहारा लेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारे पास कानूनी रूप से संभवत: सब कुछ करने के लिए संवैधानिक कर्तव्य है। हम उस शख्स को रोकने के लिए, जो इंसाफ से भागता फिर रहा है, सभी कानूनी साधनों का सहारा लेंगे।
अगर संवैधानिक न्यायालय सरकार की अपील को स्वीकार कर लेता है तो यह अस्थायी रूप से मंगलवार को होने वाले नियुक्ति सत्र को रोक देगा।