काबुल में आत्मघाती हमला, 40 मरे
काबुल, 27 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य काबुल में सिदारत स्क्वेयर के पास शनिवार को हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 140 अन्य घायल हो गए। इस हमले में एक तालिबान आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक भरे एक एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया।
सिदारत स्क्वे यर के पास स्थित आंतरिक मंत्रालय की पुरानी इमारत के बाहर दो जांच चौकियों के बीच एम्बुलेंस को उड़ा दिया गया।
विस्फोट जम्हूरियत अस्पताल के पास अपराह्न् लगभग 12.50 बजे हुआ।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्वास्थ्य अधिकारी वाहिद मजरूह ने कहा कि मृतकों और घायलों को काबुल के आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया है।
सूत्र ने बताया कि विस्फोट की चपेट में आए लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने ट्विटर पर कहा कि एक शहीद एक कार बम को आंतरिक मंत्रालय की पहली जांच चौकी तक ले जाने में सफल रहा। उसने कहा कि उस समय आसपास के इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
यह हमला पिछले सप्ताह के दौरान अफगानिस्तान भर में हुए घातक हमलों की श्रृंखला की ताजा कड़ी है। पिछले शनिवार को इंटरकांटीनेंटल होटल पर 17 घंटे घातक हमला चला था, और साथ ही जलालाबाद में सेव चिल्ड्रेन के मुख्यालय पर हमला किया गया था।