खेल

आरएफवाईएस नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में चमके केरल व तमिलनाडु के एथलीट

मुम्बई 27 जनवरी (आईएएनएस)| कांदीवली स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर में आयोजित दो दिवसीय रिलायंस फाउंडेशन यूथ स्पोर्ट्स नेशनल एथलेटिक्स चैम्पिनशिप में केरल और तमिलनाडु के एथलीटों का वर्चस्व रहा। केरल के स्कूलों और कॉलेजों ने कुल 19 स्वर्ण पदकों पर कब्जा किया जबकि तमिलनाडु के नाम 13 स्वर्ण रहा। त्रिवेंद्रम स्थित जीवी राजा स्पोर्ट्स वोकेशनल हाइयर सेकेंड्री स्कूल और पलक्कड़ स्थित गवर्मेट हाइयर सेकेंड्री स्कूल के एथलीटों ने ट्रैक एंड फील्ड में अपना वर्चस्व कायम करते हुए क्रमश: जूनियर ब्वाएज और सीनियर ब्वाएज खिताब जीता।

कोलकाता के चारूचंद्र कॉलेज के एथलीटों ने सबको चौंकाते हुए कॉलेज कटेगरी में चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया। इस कॉलेज के लड़कों और लड़कियों ने अपने वर्ग का खिताब जीता। इस कॉलेज के नाम कुल आठ स्वर्ण रहे।

इस चैम्पियनशिप में छह एथलीटों ने दो स्वर्ण जीते। तीन केरल के मध्यम दूरी के धावक हैं। ये एथलीट हैं आदर्श गोपी, अनुमोल थाम्पी और एमडी थारा। स्प्रिंटर निथ्या गांधे और मिडिल डिस्टेंस रनर दांतू भाग्यलक्ष्मी हैदराबाद से हैं। इसके अलावा कोलकाता की मध्यम दूरी की धाविका शशि सिंह भी इसे कटेगरी में हैं।

अपने-अपने वर्गो में विजेता एथलीटों को तीन लाख रुपये का पुरस्कार मिला जबकि उपविजेता को एक लाख रुपये मिले।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close