अफगानिस्तान में शांति के लिए काम करेंगे पाकिस्तान, इंडोनेशिया
इस्लामाबाद, 27 जनवरी (आईएएनएस)| इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो और उनके पाकिस्तानी समकक्ष ममनून हुसैन युद्ध से ग्रसित अफगानिस्तान में शांति कायम करने के लिए एकजुट होकर काम करने पर सहमत हुए हैं। विडोडो दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पाकिस्तान पहुंचे थे।
राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि उन्होंने हुसैन के साथ वार्ता की और अफगानिस्तान में शांति कायम करने के लिए तीनों देशों के धर्म गुरुओं की संयुक्त भूमिका का प्रस्ताव रखा।
उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने पड़ोसी देश में शांति का प्रसार करने में हमेशा एक अहम भूमिका निभाई है। पाकिस्तान और इंडोनेशिया संयुक्त रूप से दुनिया में संतुलन को बढ़ावा दे सकते हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रपति कार्यालय के हवाले से बताया कि हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में शांति का प्रसार करने में इंडोनेशिया की भूमिका का स्वागत करेगा।