चीन की बेल्ट एंड रोड योजना लाभकारी : अब्बासी
दावोस, 26 जनवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने चीन की प्रस्तावित बेल्ट एंड रोड परियोजना के तहत प्रमुख परियोजनाओं की बुनियादी संरचना के विकास को लाभकारी बताया है। उन्होंने कहा कि इससे पाकिस्तान समेत क्षेत्र के अन्य देशों को फायदा हुआ है।
बिजनेस जर्नल निक्की एशियन रीव्यू को गुरुवार को दिए एक साक्षात्कार में अब्बासी ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) के तहत वित्तीय स्थायित्व और पर्यावरण संरक्षण जैसी दो प्रमुख संकल्पनाओं का जिक्र किया।
दावोस में विश्व आर्थिक मंच के सालाना शिखर सम्मेलन से इतर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा, सभी परियोजनाएं मूल रूप से इन्हीं दोनों संकल्पनाओं पर आधारित हैं।
सीपीईसी राजमार्गो, रेलवे, पाइपलाइन और ऑप्टिक कैबल का एक नेटवर्क है और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा 2013 में शुरू की गई बेल्ट व रोड पहल के तहत एक प्रमुख परियोजना है।
अब्बासी ने कहा कि गलियारे में ढांचागत संरचना निर्माण और जन सुरक्षा के माहौल को उन्नत बनाने से पाकिस्तान में निवेश करने में विदेशी कंपनियों का विश्वास बढ़ेगा।