मुंबई के स्लम में केंद्रित महिला प्रधान फिल्म की योजना बना रहे हैं राहुल बोस
मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)| अभिनेता-फिल्मकार राहुल बोस ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह मुंबई की झुग्गी झोपड़ी (स्लम) में केंद्रित महिला प्रधान फिल्म में बॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में से किसी एक को निर्देशित करेंगे।
राहुल ने फिल्म ‘पूर्णा’ निर्देशित की है जो एक ऐसी किशोरी की कहानी है जो तमाम बाधाओं को पार कर माउंट एवरेस्ट फतह करती है।
राहुल ने कहा, मैंने नई पटकथा लिखी है, जिसे मैंने बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों में से एक को दिया है। उन्हें यह पसंद आई है और मुझे उम्मीद है कि वह इसमें काम के लिए सहमत होंगी। यह मुंबई की झुग्गी बस्ती में महिला-केंद्रित पृष्ठभूमि पर आधारित है।
उन्होंने कहा, मैं इस साल या अगले साल के अंत में इस फिल्म का निर्देशन करूंगा।
अभिनय के मामले में राहुल इन दिनों एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो छह लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है।
अभिनेता, निर्देशक, पटकथा लेखक, सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्रीय रग्बी खिलाड़ी, राहुल एक बहुआयामी प्रतिभा हैं।
उन्हें ‘पूर्णा’ पर गर्व है। इसका प्रीमियर गणतंत्र दिवस पर एंड पिक्चर्स पर हुआ।
उन्होंने कहा, मैं इस फिल्म को करना चाहती था क्योंकि यह मेरी सभी तीन इच्छाओं को जोड़ती है और वे हैं वंचित लड़कियों, खेलों और सिनेमा की भलाई के लिए काम करना।