अंडर-19 विश्व कप : टीम इंडिया ने बांग्लादेश का किया शिकार , सेमी फाइनल में अब पाकिस्तान से भिड़ंत
न्यूजीलैंड। भारतीय टीम ने अंडर-19 विश्व कप में बांग्लादेश को 131 की करारी शिकस्त देते हुए सेमी फाइनल में अपना स्थान अपना पक्का कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल (86) और अभिषेक शर्मा (50) के शानदार अर्धशतकों की मदद से 265 रन सम्मानजनक स्कोर बनाया।
जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम बांग्लादेशी टीम 42.1 ओवर में 134 रन पर ढेर हो गई। भारत की तरफ से कमलेश नागरकोटि ने 3 विकेट लिए जबकि शिवम मावी और अभिषेक शर्मा को क्रमश: 2-2 विकेट मिले। शुभमन गिल को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। सेमी फाइनल में अब भारत की टक्कर पाकिस्तान से होगी। सेमी फाइनल मुकाबला 30 जनवरी को खेला जायेगा। उधर पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।
वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई टीम की भिड़ंत होगी। क्वींसटाउन (न्यूजीलैंड) में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 49.2 ओवर में 265 पर ऑल आउट हो गई है।
इस स्कोर में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 86 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। वही अभिषेक शर्मा ने भी शुभमन गिल का अच्छा साथ देते हुए 50 रन का योगदान दिया। हालांकि भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी। मनजोत रोबिल हक की गेंद को कट करन के प्रयास में कवर पॉइंट के पर खड़े तोहिद हृदय को कैच थमा बैठे। बाएं हाथ के बल्लेबाज कालरा ने 9 रन बनाकर आउट हुए। इस समय टीम इंडिया का स्कोर 3.3 ओवर में 16 रन था।
टूर्नमेंट में यह पहला मौका था जब भारत ने पावरप्ले में अपना पहला विकेट खोया था। दूसरी ओर कप्तान शॉ ने 54 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 40 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरू से ही संघर्ष करती दिखी।
बांग्लादेश को पहला झटका मोहम्मद नईम के तौर पर लगा और वह टीम के 23 के स्कोर पर आउट हुए। कैप्टन सैफ हसन ने पिनाक के साथ दूसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। हसन 12 रन बनाकर नागरकोटि का शिकार बने। बांग्लादेश की तरफ से पिनाक घोष ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। कुल मिलाकर भारतीय टीम इस समय प्रचंड फॉर्म में नजर आ रही है। ऐसे में वह पाकिस्तान को भी हराने का दम-खम रखती है।