राष्ट्रीय
डीएमके ने परिवहन निगम को लेकर समिति गठित की
चेन्नई, 25 जनवरी (आईएएनएस)| द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने गुरुवार को कहा कि पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री टी. आर. बालू की अध्यक्षता में तमिलनाडु में राज्य परिवहन निगम को पुनर्गठित करने के उपायों की अनुशंसा के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की है।
पार्टी ने अपने बयान में कहा कि पार्टी नेता एम.के. स्टालिन की सलाह पर यह समिति गठित की गई है।
समिति पड़ोसी राज्यों में ऐसे निगमों की कार्यप्रणाली का अध्ययन करेगी और विशेषज्ञों से चर्चा करेगी और इसकी रिपोर्ट स्टालिन को पेश करेगी।
डीएमके ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब सरकार ने 36,00 करोड़ के आस-पास धन इकट्ठा करने के लिए बस किराया बढ़ाया है।