अन्तर्राष्ट्रीय

‘पाकिस्तान-अमेरिका संबंध अफगानिस्तान पर टिका नहीं होना चाहिए’

दावोस, 25 जनवरी (आईएएनएस)| पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि पाकिस्तान और अमेरिका को अपने द्विपक्षीय संबंधों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, न कि उसे ‘अफगानिस्तान के चश्मे से’ देखना चाहिए। दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में बुधवार को आसिफ ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शुक्रवार को यहां भाषण देने के दौरान पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों में सुधार पर बोलने के आसार नहीं हैं।

‘सीएनबीसी’ ने आसिफ के हवाले से बताया, सच कहूं तो हम पिछले एक साल से जो सुन रहे हैं, उसके आधार पर हम थोड़े शंकित हैं और वह जो कहते आ रहे हैं, उसमें किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है।

उन्होंने कहा, हमारे बीच का संबंध क्षेत्र की सिर्फ एक समस्या पर टिकी नहीं रहना चाहिए।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इसे लेकर चिंतित हैं कि पाकिस्तान और अमेरिका के बीच राजनयिक संबंध जटिल निष्कर्ष पर पहुंच गया है? तो विदेश मंत्री ने कहा, इसकी मरम्मत होनी चाहिए, इस पर कोई संदेह नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close