खेल

यूएसओसी ने मांगे अमेरिकी जिमनास्टिक संघ के सभी निदेशकों के इस्तीफे

कोलोराडो स्प्रिंग्स (अमेरिका), 25 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी ओलम्पिक समिति (यूएसओसी) ने अमेरिकी जिमनास्टिक संघ के सभी निदेशकों का इस्तीफा मांगा है। अमेरिकी जिमनास्टिक टीम के पूर्व चिकित्सक लैरी नासर को यौन शोषण मामले में कम से कम 40 और अधिक से अधिक 175 साल जेल की सजा मिली है, जिसके तुरंत बाद यूएसओसी ने यह मांग की।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, नासर पर कई महिला जिमनास्ट एथलीटों के यौन शोषण का आरोप है। उसके यौन उत्पीड़न का शिकार 160 युवा जिमनास्ट की गवाही के बाद यह सजा सुनाई गई।

यूएसओसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्कॉट ब्लैकमन ने एक खुले पत्र में कहा कि इस मामले के और जिम्मेदारों की पहचान के लिए जांच से पहले एकदम नए सिरे से शुरुआत जरूरी है।

नासर के खिलाफ मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी से भी यौन उत्पीड़न के मामले सामने आए। वहां भी महिलाओं और लड़कियों ने इसी प्रकार की शिकायत की। उसने वहां भी काम किया था।

जिमनास्टिक संघ के तीन सदस्यों ने हाल ही में इस्तीफा दिया है लेकिन ब्लैकमन ने ‘नेतृत्व के संपूर्ण बदलाव’ के लिए कहा है।

नासर को पहले ही ‘चाइल्ड पोर्नोग्राफी’ के आरोपों में 60 साल जेल की सजा सुनाई जा चुकी है।

ब्लैकमन ने कहा, इस संदेश से हम नासर की उन सभी पीड़िताओं को यह दर्शा रहे हैं कि उनके साथ हुई घटना के लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं। हम उस दर्द के लिए क्षमाप्रार्थी हैं, जो नासर ने आपको दिया है। हम क्षमा मांगते हैं कि आपको अपने सपने पूरे करने के लिए सुरक्षित वातावरण नहीं मिला।

यूएसओसी ने एथलीटों की सुरक्षा और इस प्रकार के मामलों पर नियंत्रण के लिए चार नए नियम भी बनाए हैं।

ब्लैकमन ने कहा कि ओलम्पिक समिति पीड़ितों को इलाज मुहैया कराएगी और सुझाव भी देगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close