व्हाइट हाउस अगले सप्ताह आव्रजन का कानूनी प्रस्ताव पेश करेगा
वाशिंगटन, 25 जनवरी (आईएएनएस)| व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह अगले सप्ताह आव्रजन को लेकर नया प्रस्ताव पेश करने जा रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिका में अवैध रूप से आए बच्चों के भाग्य पर सीनेटरों द्वारा वार्ता बहाल करने के फैसले के बाद यह घोषणा हुई है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव साराह सैंडर्स ने बुधवार को बताया, व्हाइट हाउस सोमवार को इस संबंध में प्रस्ताव पेश करेगा, जिसमें दोनों पार्टियों के सदस्य होंगे।
इस प्रस्ताव का उद्देश्य सीमाओं की सुरक्षा और कानूनी कमियों को दुरुस्त करना, विस्तृत पारिवारिक आव्रजन को वीजा लॉटरी के जरिए रद्द करना और डेफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड एराइवल्स (डीएसीए) के लिए स्थायी समाधान पेश करना है।
बयान के मुताबिक, कांग्रेस की दशकों की निष्क्रियता के बाद वक्त आ गया है कि हम इस समस्या को हमेशा के लिए सुलझाने के लिए मिलकर काम करें।