अन्तर्राष्ट्रीय

वैश्विक चुनौतियों का निपटारा एकपक्षीय कार्रवाई, संरक्षणवाद से नहीं : मर्केल

दावोस, 25 जनवरी (आईएएनएस)| जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने बुधवार को दावोस सम्मेलन में साझा वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए अलगाव और संरक्षणवाद की नीतियों की आलोचना की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूई) की 48वीं वार्षिक बैठक के सत्र को संबोधित करते हुए मर्केल ने कहा, जर्मनी बहुपक्षीय समाधान खोजने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, एकपक्षीय कार्रवाई और संरक्षणवाद इसका जवाब नहीं है।

मर्केल ने विशेष रूप से यूरोपीय मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए यूरोप में समस्याओं के समाधान के लिए ईयू में और करीबी सहयोग का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ब्रेक्सिट ने हमें बड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

मर्केल ने दार्शनिक मुद्दों पर बहस करने के बजाए डिजिटलीकरण की दिशा में अधिक काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि बड़े डेटा से कैसे निपटा जाए इस पर फैसला लेने में ईयू में प्रक्रिया बहुत धीमी है, जिससे यूरोप पिछड़ गया है।

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में अमेरिकी कंपनियों की उपस्थिति की वजह से यूरोप पर अत्यधिक दबाव हैं। मर्केल ने कहा,हमें डिजिटल एकल बाजार के सृजन के लिए आर्थिक नीतियों को नई दिशा देनी होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close