Main Slideराष्ट्रीय

5000 किमी प्लेन उड़ाकर दिल्ली पहुंचा मोदी का मेहमान, जाने कौन हैं ये

 

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले कहा था कि इस बार का गणतंत्र दिवस अपने आप में ऐतिहासिक होगा। इसकी शुरुआत हो चुकी है। भारत में गणतंत्र दिवस के समारोह के साथ ही इंडो आसियान सम्मेलन हो रहा है। इसमें हिस्सा लेने के लिए 10 राष्ट्र प्रमुख भारत पहुंच रहे हैं। उनमें से एक हैं ब्रूनेई के सुल्तान हसनल बोल्कियाह। बुधवार को जब उनका प्लेन दिल्ली में उतरा, तो हर कोई हैरान रह गया।

खास बात यह थी कि दुनिया के सबसे रईस लोगों में शुमार ब्रूनेई के सुल्तान हसनल बोल्कियाह अपना जहाज खुद उड़ाकर लाए थे। सुल्तान हसनल बुधवार को अपना जंबो जेट खुद ही उड़ाकर दिल्ली पहुंचे। एयरक्राफ्ट जब दिल्ली पहुंचा तो स्वागत के लिए मौजूद अधिकारियों के लिए भी यह आश्चर्य की बात थी।

बुधवार को जब ब्रूनेई के सुल्तान का विमान दिल्ली में उतरा तो उनका स्वागत करने पहुंचे भारतीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह और वरिष्ठ अधिकारी चौंक गए। वजह यह है कि ब्रूनेई से दिल्ली तक हवाई मार्ग की दूरी करीब 5,000 किमी है।

कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि सुल्तान जहाज उड़ाने के शौकीन हैं। इससे पहले जब 2008 और 2012 में वह भारत आए थे तब भी अपना जहाज उन्होंने खुद ही उड़ाया था। सुल्तान के 747-400 जंबो जेट को उड़ाने के लिए पायलटों की टीम भी है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close