अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाए
वाशिंगटन, 25 जनवरी (आईएएनएस)|अमेरिकी वित्त विभाग ने बुधवार को उत्तर कोरिया की कुछ इकाइयों और लोगों पर नए प्रतिबंध लगाए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वित्त विभाग ने उत्तर कोरिया के सतत परमाणु कार्यक्रमों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्तावना (यूएनएससीआर)के लगातार उल्लंघनों की वजह से ही नौ कंपनियों और 16 लोगों पर नए प्रतिबंध लगाए हैं।
बीते एक साल से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ा हुआ है। ट्रंप और किम जोंग उन द्वारा एक-दूसरे पर आरोप लगाने और उकसावे वाली बयानबाजी करने से स्थिति और भी खराब हुई है।
राष्ट्रपति ट्रंप के तहत अमेरिकी प्रशासन उत्तर कोरिया पर अत्यधिक दबाव बनाने की रणनीति पर चल रहा है ताकि उत्तर कोरिया अपने हथियार कार्यक्रमों को छोड़ दे लेकिन अभी उनके इस उद्देश्य की प्राप्ति नहीं हुई है।