राष्ट्रीय

देश के संघीय ढांचे को कमजोर कर रहे मोदी : मुकुल संगमा

शिलांग, 24 जनवरी (आईएएनएस)| मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर देश के संघीय ढांचे को कमजोर करने का आरोप लगाया।

उन्होंने केंद्रीय पर्यटन मंत्री के.जे. अल्फोंस द्वारा हाल ही में राज्य में धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र के विकास के लिए 70 करोड़ रुपये के पर्यटन पैकेज की घोषणा का जिक्र करते हुए कहा, वे इस देश को तबाह करने जा रहे हैं, संघीय ढांचे को कमजोर करना इस देश के भविष्य के विनाश का पहला मुख्य कदम है।

संगमा ने यहां संवाददाताओं से कहा, जब वह(मोदी) गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो अक्सर राष्ट्र के संघीय ढांचे को कमजोर करने के प्रयास के बारे में बात किया करते थे। आज, भाजपा की यह असाधारण रणनीति आपको राष्ट्र के संघीय ढांचे को कमजोर और बिगाड़ने के उनके इरादे का संदेह से परे एक उचित सबूत देती है।

उन्होंने इस कदम को राज्य के अधिकार का पूरा उल्लंघन करार दिया, जिसका सामूहिक रूप से और ढ़ता से विरोध करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में कहीं भी इस तरह का रवैया देखने को नहीं मिला, जहां केंद्र सरकार सीधे हितधारकों के साथ संपर्क साध रही है।

उन्होंने कहा, आपके पास राज्य सरकारें क्यों हैं, लोग अलग राज्य के लिए क्यों लड़ते हैं, क्योंकि संघीय ढांचे के साथ रहना समय की मांग है। और ये लोग आक्रमक रूप से संघीय ढांचे को कमजोर और बिगाड़ने की गतिविधियों में लिप्त हैं, जो काफी खतरनाक है।

राज्य सरकार की सिफारिशों के बिना केंद्र सरकार की ऐसी घोषणा पर हैरानी जताते हुए कांग्रेस महासचिव सी.पी. जोशी ने कहा, यह राज्य के मतदाताओं को लुभाने की रणनीति थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close