लाल किले में जलवा बिखेरेंगे सेना के बैंड
नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)| सेना के बैंड और विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक मण्डलियां गणतंत्र दिवस के बाद यहां लाल किले पर 26 से 31 जनवरी तक चलने वाले ‘भारत पर्व’ में अपने जलवे बिखेरेंगे।
इस कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस की झांकियां, फूड कोर्ट, शिल्प मेला, देश के विभिन्न क्षेत्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम और विज्ञापन एवं श्य प्रचार निदेशालय द्वारा फोटो प्रदर्शनी शामिल हैं।
आधिकारिक बयान के अनुसार, इस समारोह का आयोजन पर्यटन मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। यह समारोह आम जनता के लिए 26 जनवरी को शाम पांच बजे से रात 10 बजे तक और 27 से 31 जनवरी के बीच दोपहर से रात 10 बजे तक खुला है। इसमें प्रवेश निशुल्क है और जनता को केवल पहचान पत्र की आवश्यकता होगी।
बयान में कहा गया है, इस महोत्सव को आयोजित करने का उद्देश्य देशभक्ति की भावना पैदा करना, भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देना और आम जनता की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करना है।
बयान में आगे कहा गया है, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक-आदिवासी नृत्य और उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र के माध्यम से व्यवस्थित संगीत और विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक मण्डलियों के प्रदर्शन शामिल हैं।
फूड कोर्ट में पूरे भारत के क्षेत्रीय व्यंजन उपस्थित होंगे, जिसमें नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर ऑफ इंडिया द्वारा लगाए गए स्ट्रीट फूड स्टॉल और होटल प्रबंधन संस्थान एवं भारतीय पर्यटन विकास निगम के स्टॉल भी शामिल हैं।
बयान के मुताबिक, 50 स्टालों के साथ शिल्प मेले में विविध भारतीय हस्तशिल्प देखने को मिलेंगे, जिसे राज्य सरकारों और हस्तशिल्प विकास आयुक्त के कार्यालय के माध्यम से वस्त्र मंत्रालय द्वारा व्यवस्थित किया गया है।
महोत्सव में राज्य के पवेलियन होंगे, जहां प्रत्येक राज्य पर्यटन उत्पादों के साथ अपनी ताकत का प्रदर्शन करेंगे।
बयान में कहा गया है, डीएवीपी ‘नया भारत हम करके रहेंगे’ की थीम पर एक प्रदर्शनी लगाएगी। अलग-अलग राज्यों के व्यंजनों को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्र के फूड कोर्ट के अंदर पाक कला का प्रदर्शन किया जाएगा।