केरल : आग से मंदिर क्षतिग्रस्त, पुलिस जांच में जुटी
त्रिशूर(केरल), 24 जनवरी (आईएएनएस)| प्रसिद्ध विल्वाद्रिनाथ मंदिर में संभवत एक जलते दीपक के कारण भयानक आग लग गई, जिससे मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने बुधवार को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि घटना में कोई हाताहत नहीं हुआ है। पझयन्नूर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि मंदिर में आग मंगलवार रात करीब 8.40 बजे देखी गई, जिसे लगभग आधी रात तक बुझा लिया गया था। यह मंदिर त्रिशूर जिले की एक पहाड़ी के ऊपर तिरुविल्वमाला गांव के मध्य स्थित है।
अधिकारी ने कहा, आग को आधी रात में बुझा लिया गया था, लेकिन तबतक मंदिर को काफी नुकसान हो चुका था। प्रथम दृष्ट्या आग का कारण एक जलता हुआ दीपक माना जा रहा है। पुलिस और फॉरेंसिक विशेषज्ञ मामले की जांच कर रहे हैं। मंदिर को फिलहाल बंद कर दिया गया है।
मंदिर में भगवान विष्णु के अवतार भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मूर्तियां हैं। यह मंदिर केरल के चार सबसे बड़े राम मंदिरों में से एक है।