पीएसजी ने डियारा के साथ किया करार
पेरिस, 24 जनवरी (आईएएनएस)| लीग-1 क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने फ्रांस के लासाना डियारा के साथ करार कर अपने मिडफील्ड को मजबूत किया है। डियारा के साथ पीएसजी ने 30 जून, 2019 तक के लिए करार किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, क्लब ने अपने एक बयान में कहा कि वह मिडफील्डर डियारा के साथ करार कर काफी खुश है। यह करार 30 जून, 2019 तक बना रहेगा।
पेरिस में जन्मे 32 वर्षीय खिलाड़ी डियारा ने कई यूरोपीय क्लबों का प्रतिनिधित्व किया है। इसमें चेल्सी और रियल मेड्रिड क्लब शामिल हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान अभी तक 2006 में प्रीमियर लीग और 2012 में स्पेनिश लीग खिताब जीता।
फ्रांस की राष्ट्रीय टीम के लिए डियारा ने 34 मैच खेले हैं। अपने करार के बारे में उन्होंने कहा, मैं अपने घरेलू क्लब के साथ करार कर काफी खुश हूं। पीएसजी आज जिस स्थान पर है, ऐसे में हर खिलाड़ी का सपना इस क्लब के साथ खेलने का होगा। मैं इस सपने के सच होने पर भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।