चारा घोटाले में कानूनी लड़ाई जारी रहेगी : रघुवंश
रांची, 24 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद को चारा घोटाले के तीसरे मामले में सजा सुनाए जाने के बाद राजद नेता रघुवंश प्रसाद ने बुधवार को कहा कि चारा घोटाला मामले में राजद कानूनी लड़ाई जारी रखेगा। रघुवंश प्रसाद को पूर्व मुख्यमंत्री का करीबी माना जाता है। रघुवंश प्रसाद ने कहा कि राजद प्रमुख को दी गई सजा पार्टी के संकल्प को मजबूत करेगी।
सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद व जगन्नाथ मिश्रा को 33.67 करोड़ रुपये के धन निकासी मामले में दोषी करार दिया है।
राजद उपाध्यक्ष ने कहा, जेल की सजा (लालू प्रसाद को दी गई) हमारे पार्टी व समर्थकों को मजबूत करेगी व पार्टी में एकता लाएगी।
उन्होंने कहा, हम लड़ाई जारी रखेंगे, हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे।
सीबीआई की विशेष अदालत ने बुधवार को चाईबासा कोषागार से 1992-93 में 33.67 करोड़ रुपये धोखाधड़ी से निकालने को लेकर चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में बुधवार को अपना फैसला सुनाया।