ओएनजीसी से एस्सार को मिला 32 करोड़ रुपये का ठेका
नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)| एस्सार ऑयलफील्ड्स सर्विसिस इंडिया लिमिटेड (ईआएसआईएल) ने बुधवार को कहा कि झारखंड के बोकारो में कोयले की मीथेन ब्लॉक के 30 कुंओं की खुदाई के लिए ओएनजीसी से 32 करोड़ रुपये का अनुबंध प्राप्त हुआ है। ईओएसआईएल ने एक बयान में कहा कि कार्य के अलगे कुछ हफ्तों में शुरू होने की संभावना है।
ईओएसआईएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव नैयर ने कहा, भारत के तेल व गैस खोज क्षेत्र में गतिविधियों के बढ़ने के साथ, हमारे पास अच्छे उपकरण भी मौजूद हैं, जो घरेलू कच्चे उत्पादन को बढ़ाने में सहायक हैं। इससे हम देश की ऊर्जा सुरक्षा को सुनिश्चित कर रहे हैं।
कंपनी ने कहा कि तेल सेवा प्रदाता के पास मौजूदा समय में तीन उपकरण कार्य कर रहे हैं।
इसमें कहा गया, इन उपकरणों का अनुबंध ऑयल इंडिया व मर्केटर पेट्रोलियम से है। इसके समुद्र तट से दूर सेमी सबमर्सिबल उपकरण, एस्सार वाईल्डकाट को भी तीन साल के लिए ओएनजीसी के साथ 850 करोड़ रुपये के अनुबंध पर मई 2017 से तैनात किया गया है। यह कंपनी का दूसरा ड्रिलिंग अनुबंध है, जो सरकारी तेल व गैस खोज व उत्पादन की प्रमुख कंपनी के साथ हुआ है।