‘पद्मावत’ को राज ठाकरे का समर्थन, मनसे ने कहा –फिल्म का विरोध नहीं सहेंगे
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ बॉलीवुड के इतिहास में सबसे लम्बे वक्त तक विरोध झेलने वाली फिल्म बन चुकी है। अब तक इस फिल्म को न जाने कितने बुद्धिजीवियों ने देख लिया, लेकिन विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इन सब झंझावातों के बीच संजय लीला भंसाली के लिए एक सुखद खबर भी है।
मनसे यानी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे अब इस फिल्म के समर्थन में उतर आए हैं। मनसे के अध्यक्ष ने कहा है कि प्रदर्शनकारियों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए।
मनसे फिल्म इकाई की कार्यकारी अध्यक्ष शालिनी ठाकरे ने कहा कि, ‘मुंबई में वो किसी को भी फिल्म की रिलीज रोकने नहीं देंगी।
अगर कोई भी इस फिल्म की रिलीज को बाधित करेगा तो उसे मनसे कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ेगा। फिल्म कोई ऐतिहासिक दस्तावेज नहीं है और फिल्म मेकर को फिल्म बनाते वक्त कुछ आजादी लेनी पड़ती है। मनसे फिल्म की सामग्री पर कोई आपत्ति नहीं जताई, हमारी आपत्ति पाकिस्तान के कलाकारों को काम देने पर थी।’