द. अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय महिला टी-20 टीम घोषित
मुंबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)| दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए इसकी घोषणा की।
बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा, अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए महिला टी-20 टीम का चयन कर लिया है। वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 13 फरवरी से हो रही है। इसका समापन 24 फरवरी को होगा।
दोनों टीमों के बीच पहला टी-20 मैच पॉचेफस्ट्रूम में, दूसरा मैच 16 फरवरी को ईस्ट लंदन में, 18 फरवरी को तीसरा मैच जोहानसबर्ग में, 21 फरवरी को चौथा मैच सेंचुरियन में और पांचवां मैच 24 फरवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।
भारतीय महिला टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), मिताली राज, वेदा कृष्णमूर्ति, जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), नजुहत परवीन (विकेटकीपर), पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकेर और राधा यादव।