द. अफ्रीका में हर अवसर का सही इस्तेमाल करूंगा : अय्यर
कोलकाता, 23 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर का कहना है कि वह दक्षिण अफ्रीका में हर अवसर का सही इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे। श्रेयस ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला, तो वह बाउंस के दौरान बैकफुट पर खेलने पर अधिक ध्यान देंगे।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे श्रेयस ने संवाददाताओं से कहा, मैं अच्छे प्रदर्शन के लिए 100 प्रतिशत आश्वस्त हूं। मैंने कभी अपनी क्षमताओं पर शक नहीं किया। मैं किस नम्बर पर बल्लेबाजी करूंगा, यह स्थिर नहीं है क्योंकि मैं भारतीय टीम के साथ नियमित रूप से नहीं खेलता।
श्रेयस ने कहा, मुझे जिस भी स्थिति में बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा, मैं करूंगा और इसमें सर्वश्रेष्ठ दूंगा। मैंने दक्षिण अफ्रीका में खेला है। इंडिया-ए के साथ पिछले साल जुलाई में मैं वहां गया था।
कगीसो रबाडा और मोर्ने मोर्केल जैसे गेंदबाजों का सामना करने के बारे में श्रेयस ने कहा, हम इसी तरह की तेज गेंदबाजी का सामना यहां भी करते हैं। यह केवल बाउंस होती है। वनडे क्रिकेट में जब आप अधिक स्ट्रोक खेलने की कोशिश करते हैं, तो आप अधिक आत्मविश्वासी होते हैं। पारी के बढ़ने के साथ ही आप अपनी पारी को भी मजबूत करते हैं। मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि मैं शीर्ष स्तरीय गेंदबाजों का सामना करूंगा।