खेल

एंटिगा एंड बार्बुडा, गयाना तथा सेंट लूसिया करेंगे महिला वर्ल्ड टी-20 की मेजबानी

दुबई, 23 जनवरी (आईएएनएस)| इसी साल नौ से 24 नवंबर तक खेले जाने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप की मेजबानी एंटिगा एंड बार्बुडा, गयाना और सेंट लूसिया को सौंपी गई है। इस बात की जानकारी मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दी।

विश्व कप के ग्रुप दौरे के मैच गयाना के नेशनल स्टेडियम और सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं एंटिगा एंड बार्बुडा का सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम सेमीफाइनल और फाइनल मैच की मेजबानी करेगा।

इन तीन स्थलों को क्रिकेट वेस्टइंडीज ने चुना है और आईसीसी ने इन पर अपनी मुहर लगाई है।

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्ड्सन ने कहा, इस ग्रीष्मकाल में होने वाले महिला विश्व कप को हम यादगर बनाना चाहते हैं। मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि खिलाड़ी वेस्टइंडीज के प्रशांसकों से अच्छे स्वगात की उम्मीद करेंगे। हम यहां अच्छे अनुभव के लिए आ रहे हैं।

आईसीसी महिला विश्व कप-2018 की टूर्नामेंट निदेशक जेनिफर निरो ने कहा, वह पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप की मेजबानी के लिए तैयार हैं। यह हमारे इस क्षेत्र में महिला क्रिकेट को लेकर फैले जुनून को बताएगा।

इस विश्व कप में भारत के अलावा आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका भी हिस्सा ले रही हैं। इन सभी टीमों ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

बाकी के बचे दो स्थानों के लिए बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, थाईलैंड, युगांडा और संयुक्त अरब अमीरात के बीच जद्दोजहद है।

विश्व कप के क्वालीफायर नीदरलैंड्स में तीन से 14 जुलाई के बीच खेले जाएंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close