जेएनयू के दो विभागों के छात्रों ने कक्षाओं का बहिष्कार किया
नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)| जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के दो विभागों के छात्रों ने मंगलवार को प्रशासन के अनिवार्य उपस्थिति के आदेश के खिलाफ कक्षाओं का बहिष्कार किया।
जेएनयू छात्र संघ के कक्षाओं के बहिष्कार के आह्वान के बाद स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज व स्कूल ऑल लैंग्वेजिज के छात्र अपनी कक्षाओं में नहीं पहुंचे।
छात्रसंघ ने एक बयान में कहा, छात्रों ने उपस्थिति के लिए मजबूर कर रहे शिक्षकों और जेएनयू के कुलपति को एक मजबूत संदेश देने के लिए अपनी कक्षाओं व उपस्थिति का बहिष्कार किया जो एक अवैध नीति लागू करने की कोशिश कर हैं, जिस पर कभी भी अकादमिक परिषद की बैठक में चर्चा नहीं की गई।
छात्र संघ ने बुधवार को अन्य विभागों में कक्षाओं के बहिष्कार का आह्वान किया है। इनमें स्कूल ऑफ सोशल साइंसिज, कला और सौंदर्यशास्त्र और विज्ञान विभाग शामिल हैं।
विश्वविद्यालय की अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन की छात्रा यशस्वनी सेहरावत ने आईएएनएस से कहा, छात्र खुद हड़ताल में शामिल हुए हैं। एक या दो को छोड़कर किसी ने कक्षाओं में भाग नहीं लिया।
छात्र प्रशासन के परीक्षा की अर्हता के लिए 75 फीसदी उपस्थिति की अनिवार्यता के आदेश के खिलाफ विरोध कर रहे हैं। छात्र इस आदेश को जेएनयू की संस्कृति के खिलाफ बताकर इसका पालन करने से इनकार कर रहे हैं।