इजरायल में पेंस का भाषण ‘उग्रवादियों को तोहफे’ के समान : फिलिस्तीन
गाजा, 23 जनवरी (आईएएनएस)| फिलिस्तीन ने सोमवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस के इजरायली संसद नेसेट में दिए गए भाषण की निंदा की। पेंस ने अपने भाषण में जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने की अमेरिका की प्रतिबद्धता दोहराई थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एक्जीक्यूटिव कमिटी ऑफ फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गेनाइजेशन (पीएलओ) के महासचिल साएब एरेकात के हवाले से कहा, पेंस का भाषण उग्रवादियों के लिए एक उपहार के समान है और यह साबित करता है कि अमेरिकी प्रशासन समस्या के समाधान के बजाए खुद समस्या का हिस्सा है।
पेंस ने सोमवार को इजरायली संसद को संबोधित करते हुए इजरायल के मजबूत समर्थन में भाषण दिया था। उन्होंने साथ ही आश्वासन दिया था कि अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से जेरूसलम स्थानांतरित करने की प्रक्रिया दो साल से कम समय में ही पूरी कर ली जाएगी।
पेंस ने छह दिसंबर को दिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान के मद्देनजर बढ़े तनाव के बीच इजरायल की यात्रा की। ट्रंप ने अपने बयान में कहा था कि अमेरिका जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देता है और देश अपने दूतावास को तेल अवीव से जेरूसलम में स्थानांतरित करेगा।
गाजा पट्टी में फिलिस्तीन की ‘फॉलो-अप कमिटी फॉर द नेशनल एंड इस्लामिक फोर्सेज’ ने कहा कि पेंस की इजरायल यात्रा ‘इजरायली कब्जे और उसकी नस्ली नीतियों के प्रति अमेरिकी पक्षधरता का प्रतिबिंब है।’