अन्तर्राष्ट्रीय
अमेरिकी राजनयिक दल ईरान परमाणु समझौते पर चर्चा के लिए यूरोप जाएगा
वाशिंगटन, 23 जनवरी (आईएएनएस)|अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने सोमवार को कहा कि ईरान परमाणु समझौते पर यूरोपीय समकक्षों के साथ चर्चा के लिए अमेरिका अपने शीर्ष राजनयिकों को यूरोप भेजेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने टिलरसन के हवाले से बताया, हमारी एक टीम दौरे पर है। वे यूरोप आ रहे हैं। यह टीम अपने यूरोपीय समकक्षों से मिलेगी।
टिलरसन का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब एक सप्ताह पहले ही राष्ट्रपति ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि यदि ईरान परमाणु समझौते की कमियों को दुरुस्त नहीं किया जाएगा तो वह इस सौदे से हट जाएगा।
यूरोप के शीर्ष राजनयिकों ने ट्रंप के इस फैसले से पहले ईरान परमाणु समझौते को लेकर प्रतिबद्धता जताई थी।
टिलरसन ने कहा कि अमेरिकी राजनयिकों का दल यूरोपीय अधिकारियों के साथ इस समझौते पर चर्चा करेगा।