अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका, ब्रिटेन को विशेष द्विपक्षीय संबंधों को भूलना नहीं चाहिए : टिलरसन

लंदन, 23 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने सोमवार को कहा कि ब्रिटेन और अमेरिका वैश्विक मुद्दों पर ध्यान देने की वजह से कभी-कभी स्वयं के विशेष संबंधों को भूल जाते हैं। टिलरसन फिलहाल ब्रिटेन दौरे पर हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, टिलरसन ने लंदन में ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन के साथ चर्चा की और दोनों नेताओं ने संबंधों की निकटता पर ध्यान दिया।

दोनों नेताओं की मुलाकात काल्र्टन गार्डन्स में बोरिस जॉनसन के लंदन स्थित आधिकारिक निवास पर मुलाकात हुई।

इस दौरान टिलरसन ने कहा, हम विश्व की समस्याओं के बारे में चर्चा करने में काफी समय लगाते हैं, फिर चाहे वह उत्तर कोरिया हो, सीरिया या यमन ही क्यों न हो और कभी-कभी हम अपने संबंधों के महत्व को भूल जाते हैं।

उन्होंने कहा, सुरक्षा के लिहाज से भी और आर्थिक लिहाज से भी हमें द्विपक्षीय आधार पर दोनों देशों के बीच के संबंधों पर ध्यान देने की जरूरत है।

बोरिस जॉनसन ने अमेरिका और ब्रिटेन के बीच के संबंध को कूटनीतिक लिहाज से ही नहीं बल्कि आर्थिक लिहाज से भी मौलिक बताया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close