अन्तर्राष्ट्रीय
सीरिया के अफरीन में सैन्य अभियान से पीछे नहीं हटेंगे : एर्दोगन
अंकारा, 23 जनवरी (आईएएनएस)| तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तइप एर्दोगन ने सोमवार को कहा कि सीरिया के अफरीन में पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (वाईपीजी) के खिलाफ तुर्की अपने सैन्य अभियान से पीछे नहीं हटेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने एर्दोगन के हवाले से बताया, अफरीन से पीछे हटने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
एर्दोगन ने बताया कि तुर्की ने सीरिया के अफरीन में यह सैन्य अभियान शुरू करने से पहले रूस और अमेरिका से चर्चा की थी लेकिन वह अमेरिका को समझा नहीं सका।
उन्होंने कहा कि जब तक अफरीन में उद्देश्यों की प्राप्ति पूरी नहीं हो जाती, यह अभियान समाप्त नहीं होगा।