राष्ट्रीय

कनाडा के प्रधानमंत्री 17 फरवरी से सात दिवसीय भारत दौरे पर

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)| कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो अगले महीने 17 फरवरी को सात दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं।

विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर भारत दौरे पर 17-23 फरवरी तक के दौरे पर भारत आ रहे कनाडा के प्रधानमंत्री का उद्देश्य आपसी व्यापार और निवेश, ढांचागत विकास, कौशल विकास और अंतरिक्ष कार्यक्रम में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है।

मंत्रालय के अनुसार दौरे के केन्द्र बिंदु में सुरक्षा और आतंकवाद से मुकाबले में सहयोग के साथ-साथ वैश्विक तथा समान क्षेत्रीय मुद्दे भी रहेंगे।

अप्रैल 2015 में मोदी के कनाडा दौरे के लगभग तीन वर्ष बाद कनाडा के प्रधानमंत्री भारत दौरे पर आ रहे हैं। कनाडा के किसी प्रधानमंत्री ने इससे पहले नवंबर 2012 में भारत का दौरा किया था।

बयान के अनुसार भारत और कनाडा अनेकता, समानता, कानून के राज और लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर कूटनीतिक साझेदार हैं। दोनों देशों के लोगों में आपसी संपर्क और कनाडा में बड़ी संख्या में रहने वाले भारतीय प्रवासियों की मौजूदगी दोनों देशों के बीच रिश्तों में मजबूती प्रदान करती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close