राष्ट्रीय

खनन के लिए हिंदुस्तान सॉल्ट को जमीन मुहैया कराएगा हिमाचल

शिमला, 22 जनवरी (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सरकार के स्वामित्व वाली हिंदुस्तान सॉल्ट लिमिटेड को राज्य में सेंधा नमक का खनन दोबारा शुरू करने के लिए जमीन मुहैया कराए।

एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एस.पी. बंसल ने ठाकुर को मंडी शहर में बुलाया और उनसे जमीन पट्टे पर मुहैया कराने का आग्रह किया ताकि मंडी जिले में गुम्मा और दारंग खानों से सेंधा नमक के उत्पादन को बढ़ाया जा सके, जिसके बाद यह निर्देश जारी किए गए।

यह खान प्रारंभिक रूप से मई 1963 में शुरू हुई थी। पर्यावरण और वन मंत्रालय द्वारा कंपनी को गैर-वन मंजूरी देने से इंकार करने के बाद इन्हें 2011 में बंद कर दिया गया था।

मार्च 2016 में फिर से चालू होने के बाद, कंपनी ने हर साल लगभग 7,000 मीट्रिक टन नमक निकालने का लक्ष्य रखा था।

अनुमान के मुताबिक, खानों के पास 5.80 करोड़ टन कुल जमा नमक है।

कंपनी को सेंधा नमक निकालने के लिए 300 करोड़ रुपये की लागत से एक प्लांट स्थापित करने की अनुमति है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close