राष्ट्रीय

वीरता पुरस्कार विजेता बच्चों ने दिल्ली मेट्रो संग्रहालय देखा

नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)| राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2017 से सम्मानित बच्चों के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने सोमवार को अपने संग्रहालय के दौरे का आयोजन किया।

बच्चों ने पटेल चौक स्टेशन स्थित मेट्रो संग्रहालय देखा और इसके बाद यहां से कश्मीरी गेट स्टेशन तक की सवारी का आनंद लिया।

संग्रहालय दौरे के समय बच्चों के साथ उनके माता-पिता और आईसीसीडब्ल्यू के अधिकारी भी थे।

देश भर के 18 बच्चों को उनके अनुकरणीय साहस के लिए वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया है। इनमें से तीन को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया।

इनका चयन भारतीय बाल कल्याण परिषद (आईसीसीडब्ल्यू) द्वारा किया गया और इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरस्कार प्रदान किया।

वीरता पुरस्कार विजेता बच्चे राजधानी में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगे।

कॉरपोरेशन ने एक बयान में कहा, बहादुर बच्चों की मेजबानी कर डीएमआरसी गौरवान्वित महसूस करता है, जिन्होंने हमारी भविष्य की पीढ़ी के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close