अन्तर्राष्ट्रीय

‘अच्छे ब्रेक्सिट करार के लिए समय कम’

लंदन, 22 जनवरी (आईएएनएस)| ब्रिटेन में नौकरियां बचाने और विकास के लिए कारोबार जगत को जल्द बड़े फैसले लेने की जरूरत है। ब्रिटिश उद्योग परिसंघ के प्रमुख ब्रेक्सिट (यूरोपीय यूनियन (ईयू) से ब्रिटेन के अलग होने) के मुद्दे पर यह चेतावनी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश उद्योग परिसंघ ने रविवार को सेंट्रल इंग्लैंड की वारविक यूनिवर्सिटी में महानिदेशक कैरोलिन फेयरबेर्न द्वारा सोमवार को दिए जाने वाले भाषण का प्रारूप जारी किया।

ईयू से ब्रिटेन के अलग होने की मध्यस्थता कर रहे राजनेताओं के लिए अपने संदेश में फेयरबेर्न का कहना है कि विचारधारा के आधार पर नहीं, बल्कि तथ्यों के आधार पर कहा जा सकता है कि 2018 कठिन विकल्पों वाला वर्ष रहेगा।

उन्होंने कहा, अप्रैल तक ब्रिटेन के एकजुट मत की जरूरत है ताकि उसी महीने से वार्ताएं शुरू हो सकें और अक्टूबर तक ईयू के साथ स्पष्ट तौर पर मुख्य बिंदुओं पर सहमति बन सके।

ब्रिटेन के सबसे बड़े व्यापार संगठन की प्रमुख ने एक नए करार पर शीघ्र सहमति कायम किए जाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने साथ ही कहा कि न ही कनाडा के और न ही नॉर्वे के ईयू के साथ व्यापार के मॉडल ब्रिटेन के लिए मुफीद हैं।

फेयरबेर्न का कहना है कि ‘कनाडा मॉडल हमारी जरूरत के लिहाज से बिल्कुल अलग है। व्यापार के लिए और अधिक रुकावटें न हमारे लिए सही हैं और न ही यूरोपीय संघ के लिए।’

उन्होंने कहा कि अच्छे ब्रेक्सिट करार के लिए दोनों पक्षों को चेतावनी संकेतों पर ध्यान देते हुए दोनों ओर के समुदायों और उनके रोजगार की रक्षा के लिए अर्थव्यवस्था को राजनीति से ऊपर रखना होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close