राष्ट्रीय
गुजरात विस्फोट 2008 का मास्टरमाइंड दिल्ली में गिरफ्तार
नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)| दिल्ली पुलिस ने गुजरात में 2008 के श्रृंखलाबद्ध विस्फोटों के कथित मास्टरमाइंड संदिग्ध इंडियन मुजाहिदीन आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है। इन विस्फोटों में 56 लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुशवाहा ने संवाददाताओं से कहा, सिमी-इंडियन मुजाहिदीन के सबसे ज्यादा वांछित आतंकवादियों में से एक अब्दुल सुबहान कुरैशी को हल्की गोलीबारी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
कुशवाहा ने कहा कि कुरैशी को पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर से शनिवार की रात गिरफ्तार किया गया।
कुरैशी अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 को श्रृखंलाबद्ध विस्फोटों की साजिश रचने का आरोपी है। इस विस्फोट में भीड़ वाले बाजार व बस स्टेशनों पर 21 बमों को टिफिन बाक्सों व मोटर साइकिलों में रखा गया था। इसमें 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।