राष्ट्रीय

उप्र : घने कोहरे के कारण बस-ट्रक में भिड़ंत, 36 घायल

लखनऊ, 22 जनवरी (आईएएनएस)| कम श्यता के कारण सोमवार को उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस की तेज गति से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई जिससे बस में सवार तीन दर्जन यात्री घायल हो गए।

भिड़ंत गोरखपुर-वाराणसी राजमार्ग पर बेलीपार के पास छारपान मोड़ पर हुई।

भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

एक पुलिस अधिकारी ने दुर्घटना का कारण कोहरा और कम दृश्यता बताया है।

इस दुर्घटना में बस में सवार 33 यात्री, बस चालक, ट्रक चालक और ट्रक का क्लीनर घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत गंभीर है।

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया है।

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) की बस इलाहाबाद डिपो की थी। यह दुर्घटना तब हुई जब बस गोरखपुर जा रही थी।

प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ है लेकिन राज्य के पूर्वी हिस्सों और खासकर राष्ट्रीय राजमार्गों पर धुंध और श्यता का स्तर काफी खराब है जो इस तरह की दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close