अन्तर्राष्ट्रीय

जर्मनी : एसपीडी मर्केल की पार्टी से गठबंधन वार्ता के लिए सहमत

बर्लिन, 22 जनवरी (आईएएनएस)| जर्मनी की सोशल डेमोक्रेट्स (एसपीडी) पार्टी ने चांसलर एजेंला मर्केल की कंजर्वेटिव पार्टी सीडीयू के साथ गठबंधन वार्ता शुरू करने के पक्ष में मतदान किया है। इस महीने की शुरुआत में दोनों धड़ों के बीच औपचारिक वार्ता का ब्लूप्रिंट तैयार करने पर सहमति बनी थी।

बीबीसी ने रविवार को बताया कि मर्केल की सीडीयू और इसकी साझेदार पार्टी बावेरियन सीएसयू सितंबर में अनिर्णायक चुनाव के बाद सरकार का गठन करने में असमर्थ रही थीं।

धुर दक्षिणपंथी पार्टी ऑल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) ने चुनाव में 94 सीटें जीती थी।

शुरुआत में एसपीडी मर्केल की पार्टी के साथ सरकार बनाने के दावों को खारिज करती रही लेकिन फ्री डेमोक्रेट्स (एफडीपी) और ग्रीन्स के साथ सीडीयू/सीएसयू की गठबंधन वार्ता बेनतीजा निकलने के बाद एसपीडी के नेता मार्टिन शुल्ज ने अपना विचार बदल दिया।

एसपीडी के इस रुख से इस बात का अंदाजा लगाना आसान है कि एंजेला मर्केल ने जरूर राहत की सांस ली होगी।

मर्केल ने औपचारिक गठबंधन वार्ता को लेकर सोशल डेमोक्रेट्स के फैसले का स्वागत किया है। नए सिरे से चुनाव कराने से बचने के लिए और सरकार का गठन करने हेतु यह उनके लिए आखिरी मौका है।

सोशल डेमोक्रेट के कई नेता सितंबर में खराब चुनावी नतीजों के लिए मर्केल को जिम्मेदार मानते हैं।

यदि दोनों पार्टियों के बीच औपचारिक समझौता होता है तो सभी 440,000 सदस्यों से पोस्टल बैलेट के जरिए इस समझौते को मंजूरी देने के लिए कहा जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close