हीरो टीम के मीना बने डकार रैली-2018 के सर्वश्रेष्ठ नए खिलाड़ी
कोरडोबा (अर्जेटीना), 21 जनवरी (आईएएनएस)| हीरो मोटरस्पोर्ट्स टीम रैली के ओरियोल मीना ने सातवें स्थान के साथ डकार रैली का अंत श्रेष्ठ रूकी राइडर (पहली बार हिस्सा लेने वाले चालक) के रूप में किया।
वहीं सी.एस. संतोष पहले ऐसे भारतीय चालक बन गए हैं जिन्होंने इस रैली को तीन बार खत्म किया है।
स्पेन के मीना ने शनिवार को 14वें चरण में एक घंटा 31 मिनट 42 सेकेंड का समय निकालते हुए छठां स्थान हासिल किया था। इसी के साथ वह कुल 45 घंटे 28 मिनट और 58 सेकेंड़ के समय के साथ सातवें स्थान पर रहे।
मीना ने एक बयान में कहा, मैं अपने परिणाम से काफी खुश हूं। मैंने डकार का काफी लुत्फ उठाया है। अंतिम चरण मुझे लगा की सबसे लंबा था, लेकिन मैं अब फिनिश लाइन पर हूं। मैं बहुत खुश हूं। मेरे लिए यह अच्छा परिणाम है। मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि मेरा सपना सच हो गया।
उनकी टीम के साथी संतोष ने रैली में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने रैली का अंत 35वें स्थान के साथ किया और 54 घंटे 35 मिनट और 37 सेकेंड का कुल समय निकाला।
संतोष ने कहा, इस साल की डकार रैली काफी मुश्किल थी। हर दिन आपको नए चरण के साथ जाना होता है। मैंने इस दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखे। इस दौरान कुछ अच्छे पल भी आए और कुछ बुरे भी।
संतोष ने कहा, इस डकार में वो सब हुआ जिसकी आप कल्पना कर सकते हो। एक बार फिर डकार को खत्म करके मुझे अच्छा लग रहा है। यह मेरी अभी तक की सबसे अच्छी डकार रैली थी। मैं इस अहसास के साथ घर जा रहा हूं इससे खुश हूं।