Uncategorized
संगीतमय नाटक का निर्देशन नई चुनौती : शेखर कपूर
सेंट गैलेन, 21 जनवरी (आईएएनएस)| ‘बैंडिट क्वीन’, ‘मिस्टर इंडिया’ और ‘मासूम’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके दिग्गज फिल्मकार शेखर कपूर पहली बार एक संगीतमय नाटक का निर्देशन कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि उनके लिए यह एक नई चुनौती और रोमांच भरा है।
शेखर ने रविवार को कई तस्वीरें ट्वीट की और कैप्शन में लिखा, सेंट गैलेन (स्विट्जरलैंड) में खिड़की के बाहर मेरी पहली बर्फबारी। मंच पर संगीतमय नाटक निर्देशित करने का मेरा पहला अनुभव। एक नई चुनौती..एक नया रोमांच।
ऐसी खबरें हैं कि शेखर का पहला संगीतमय नाटक ‘द मैटरहॉर्न’ है, जिसके लेखक माइकल कुंजे हैं।
शेखर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि 1994 की फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से मिली थी।