उत्तराखंड की पार्वती विंटर ओलम्पिक में दिखायेंगी दम-खम
दक्षिण कोरिया के प्योंगयांग शहर में फरवरी में होने वाले विंटर ओलम्पिक के लिए भारतीय खिलाडिय़ों ने कमर कस ली है। इस विंटर ओलम्पिक के लिए उत्तराखंड की कांस्टेबल पार्वती खंपा भी अपना दम-खम दिखायेंगी।
विंटर ओलम्पिक में नॉर्डिक स्कीइंग के लिए चयनित कांस्टेबल पार्वती खंपा उत्तराखंड की पहली महिला है जो इस गेम में भाग लेने जा रही है। वह देखने में बेहद खूबसूरत है और साहसिक भी। वह वर्तमान में आइटीबीपी के औली स्थित भारतीय पर्वतारोहण स्कीइंग संस्थान में तैनात हैं और प्री-ओलंपिक के अलावा कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुकी हैं। पार्वती खंपा का परिवार वर्तमान में चमोली जिले के गौचर का रहने वाला है।
वह इससे पूर्व प्रतियोगिता में अपना जलवा दिखा चुकी है। वह उत्तराखंड की पहली महिला नॉर्डिक स्कीयर हैं, जो विंटर ओलंपिक में भाग लेंगी। बताया कि पार्वती अच्छी रिवर रॉफ्टर भी हैं। उधर पार्वती को उम्मीद है कि वह ओलम्पिक में भारत के लिए पदक जीतेंगी।