अन्तर्राष्ट्रीय

गठबंधन सेना अफगानिस्तान की सुरक्षा में नाकाम : ईरान

तेहरान, 20 जनवरी (आईएएनएस)| ईरान ने कहा है कि अमेरिका की अगुवाई वाली गठबंधन सेना अफगानिस्तान की सुरक्षा करने में विफल रही है। समाचार एजेंसी ‘तस्नीम’ ने शनिवार को एक रपट में संयुक्त राष्ट्र में ईरान के उपराजदूत इशाक अल-ए-हबीब के हवाले से इस बयान का जिक्र किया है।

बयान में हबीब ने कहा है कि 2001 में अमेरिकी हमले के बाद से अफगानिस्तान में सुरक्षा की स्थिति लगातार चरमराई है।

उन्होंने कहा, अमेरिका की अगुवाई वाली सेना के हमले के एक दशक से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी न तो क्षेत्र में सुरक्षा कायम हुई है और न ही दुनिया में सुरक्षा का कोई माहौल है।

उन्होंने जोर देकर कहा, सुरक्षा और विकास के बीच बेहतर अविभाजनकारी तालमेल को मजबूती प्रदान करने के लिए सबसे उचित मॉडल दुनिया के सभी इलाकों में क्षेत्रीय साझेदारी व सहयोग से कायम होगा न कि सिर्फ अफगानिस्तान और मध्य एशिया में ऐसी नीति अपनाने से।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close