मैक्रों व मर्केल ने यूरोजोन सुधारों पर एकता दिखाई
पेरिस, 20 जनवरी (आईएएनएस)| फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने एकल-मुद्रा सुधारों को आगे बढ़ाने की दिशा में एकजुटता दिखाई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मैक्रों ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, मैं यह कह सकता हूं कि हमारी महत्वाकांक्षाओं को अकेले पूरा नहीं किया जा सकता। इसे जर्मनी की महत्वाकांक्षाओं के साथ जोड़ने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, यह जानना हमारी प्राथमिकता है कि हम कहां जाना चाहते हैं और हम इस स्वप्न को साझा करते हैं।
उन्होंने आगे कहा, हम ऐसे यूरोप के लिए साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहते हैं, जो प्रवासन के मुद्दे पर बेहतर रूप से संगठित और अधिक स्वतंत्र हो।
जर्मनी की चांसलर मर्केल ने चुनौतियों पर काबू पाने में सक्षम यूरोप के निर्माण को बनाने के लिए कार्य करने पर जोर डाला।
उन्होंने कहा, यहां किसी प्रकार का बिखराव नहीं है।
फ्रांस के वित्तमंत्री ब्रूनो ली मैरी ने गुरुवार को कहा कि मार्च और जून के बीच सामान्य स्थिति तक पहुंचने के लिए यूरोप की दो सबसे बड़ी शक्तियां यूरोजोन सुधारों पर काम कर रही हैं।